Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम के जावरा रोड के पास से 1000 से ज्यादा अवेध कब्जे प्रशासन ने हटाये

रतलाम। प्रधान मंत्री आवास की सुविधा मिलने के बाद भी ,तय सीमा में नोटिस देने के बावजूद, कब्जा कर सालों से रह रहे अवैध कब्जा धारी के करीबन 1000 से ज्यादा कब्जे सरकारी व रेलवे की जमीन से, रेलवे  ने जिला प्रशासन नगर निगम के सहयोग से, गुरुवार 18 नवम्बर व शुक्रवार 19,11,21 को हटाये, जिन लोगों को प्रधान मंत्री आवास की सुविधा मिली है वे उन घरों में निवास नही कर रहे है उनको उनके घरों में पहचाने का काम नगर निगम, जिला प्रशासन रतलाम ने किया है। 

रेलवे व निगम अधिकारियों से चर्चा में उक्त बात नाम नही छापने की शर्त पर बताई है, जावरा रोड शिवशंकर कॉलोनी के एक रहवासी ने भी इस तोड़ फोड़ की मुहिम को स्वीकार कर अंदाजन 1000 से ज्यादा घर की तोड़फोड़ की बात स्वीकार की, स्वयं इस पत्रकार ने भी मौके पर तोड़ फोड़ की तस्वीरे ली है।

जिन लोगो के घर टूटे है वे अपने सामनो को समेट रहे है। निर्माण का बचा सामान भी ले जारहे है। बस्ती में जिन कब्जाधारियों की पात्रता थी जिन्होंने आवेदन देकर आवास प्राप्त किया था उनको मकान मिल गया, किंतु जो आवेदन देने में चुके वे घर से वंचित  होकर बेघर हुअ बहराल रतलाम सिटी में इन दिनों अवेध निर्माण पर पैनी नजर जिला प्रशासन की है वही रेलवे भी अपनी सीमा से तय दूरी में अवैध निर्माण को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है।

अरविन्द डाँगी रतलाम मध्यप्रदेश से

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट