Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

महेश्वर। पर्यटन नगरी महेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ दिन में मलखंब, कुश्ती, कयाकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वहीं शाम को भक्ति संगीत प्राजक्ता मोडक एवं साथी इंदौर द्वारा सु-मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसके पश्चात त्रिवेणी नृत्य नाट्य गंगा, जमुना, सरस्वती पर आधारित किशोर हमिपली एवं साथी नागपुर द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया।

जिसका दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों द्वारा जमकर उत्साह वर्धन एवं सराहना की गई साथ ही मां दुर्गा के

108 नामों में से एक नाम जया पर आधारित योगेंद्र सिंह राजपूत एवं साथी भोपाल द्वारा जया नृत्य नाटिका बुंदेली और समकालीन नृत्य विधाओं की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट