Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के जिला चिकित्सालय में CT स्कैन सेंटर का हुआ शुभारंभ, मंत्री और सांसद ने काटा फीता

उज्जैन। उज्जैन के जिला चिकित्सालय में और रविवार को मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया। शासन की तरफ से जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। जिसके जरिए हर वर्ग के मरीजों को रियायती दरों पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

उज्जैन संभाग के मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

अतिथियों ने फीता काटकर सिटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में जो सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है वह अत्याधुनिक मशीन है। यह मशीन 24 घंटे काम करेगी और 5 मिनट में मशीन रिजल्ट देने की क्षमता रखती है। इसके अलावा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि कोरोना काल की तीसरी लहर के पहले ही जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने का काम किया जा रहा है। सिटी स्कैन मशीन का लाभ अंत्योदय योजना और बीपीएल कार्ड धारक को निशुल्क दिया जाएगा। वहीं सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि संभागीय मुख्यालय को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में स्वास्थ्य को लेकर और भी सुविधाएं जुटाई जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट