Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Action Against Adulteration: सैंपल लेने को लेकर कारोबारी की पत्नी की हुई अधिकारी से झड़प

नागदा। बुधवार को खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चार व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की गई। लेकिन चंद्रशेखर मार्ग स्थित अशोक एंड कपंनी पर सैंपलिंग नहीं लेने की बात को लेकर व्यापारी और अधिकारियों में झड़प हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि व्यापारी की पत्नी का नमूने नहीं लेने को लेकर तहसीलदार एवं महिला खाद्य अधिकारी से विवाद हो गया और उसने लिए गए तेल के नमूने के सैंपल फेंक दिए, ऐसे में अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से भागना पड़ा।

कारोबारी की पत्नी को लिया हिरासत में

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झूमाझपटी करने वाले व्यापारी की पत्नी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। उसके बाद महिला खाद्य अधिकारी दीपा टटावड़े और तहसीलदार राजेंद्रकुमार गुहा भी थाने पहुंच गए और प्रकरण दर्ज करवाने की कार्रवाई की, ऐसे में व्यापारी संगठन भी महिला पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने को लेकर थाने में एकत्रित हुए।
तहसीलदार राजेंद्रकुमार गुहा ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को खाद्य विभाग की महिला अधिकारी दीपा टटावड़े शहर में पहुंची थी। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के टीम गठन के बाद दल कार्रवाई के लिए रवाना हुआ।

कारोबारियों ने कार्रवाई न करने का बनाया दबाव

पहली कार्रवाई गोपाल ट्रेडर्स पर की गई, इस दौरान यहां भारी अनियमियताएं मिलने पर अधिकारियों ने व्यापारी को फटकार लगाते हुए लूज सोयाबीन तेल एवं मिर्ची पावडर की सैपलिंग कर पंचनामा बनाया। उसके बाद टीम जवाहर मार्ग स्थित श्रीनाथ मावा भंडार पर पहुंची लेकिन यहां कुछ नहीं मिला। वहीं एमजी मार्ग पर मोहता एंड कंपनी पर छापामार कार्रवाई के दौरान लूज देशी घी के नूमूने लेने के साथ पंचनामे की कार्रवाई के बाद टीम चंद्रशेखर मार्ग स्थित अशोक एंड कंपनी पर पहुंची लेकिन व्यापारी के बिफरने पर सैंपलिंग की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।

ऐसे में अधिकारियों को यहां से बिना सैंपलिंग के बैरंग लौटना पड़ा, लेकिन अशोक एंड कपंनी के व्यापारी की पत्नी में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कार्रवाई मंडी थाने में दर्ज करवाई गई। महिला व्यापारी पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर व्यापारी संगठन भी थाने पहुंच गए थे लेकिन इस संबंध में उनकी बात नहीं मानी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट