Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खलघाट-मनावर रोड पर हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली पांच साल की मासूम की जान

धरमपुरी। खलघाट-मनावर रोड पर सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची रोड किनारे से गुजर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो सड़क पार कर करीब 25 फीट दूर पर स्थित एक मकान में घुस ग‌ई। जिसमें दो बाइक सहित मकान की शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कार में सवार उपजेल अधीक्षक भी घायल हो ग‌ई।
घटना दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। खलघाट से धरमपुरी की ओर आ रही कार (एमपी09डब्ल्युई4141) ने जयश्री पिता अमित खंडेलवाल को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो ग‌ई। कार में स्थानीय उपजेल की उपजेल अधीक्षक महालक्ष्मी सिंह भी सवार थी। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति इतनी तेज थी कि बालिका को टक्कर मार कर सड़क किनारे दो बाइक को टक्कर मारती हुई एक घर से टकरा ग‌ई। जिसमें मकान में लगी शटर व खड़ी हुई दो बाइक क्षतिग्रस्त हो ग‌ई।


परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
दुर्घटना के बाद मृतका का शव एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मृतका की बहन, दादी व चाची का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतका के माता-पिता हाट बाजार गये हुए थे। जिनको सुचना मिलने पर वे अस्पताल में पहुंचे। मृतका की मां की भी हालत खराब हो ग‌ई थी। स्वजनों को अन्य महिलाएं ढांढस बंधा रही थी।


क माह में दूसरा हादसा
नगर में एक माह के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है। गत माह 20 फरवरी को एक यात्री बस ने नगर के एक युवक को टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो ग‌ई थी। घटना के एक माह के भीतर ही सोमवार को दुसरी घटना हो ग‌ई जिसमें मासुम बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ग‌ई। जिसके बाद खलघाट-मनावर मार्ग पर से अत्यंत तेज गति से निकलने वाले वाहनों की गति पर सवाल उठने लगे है। कि आखिर कब इन तेज रफ्तार वाहनों की गति पर रोक लगेगी। पुलिस के द्वारा वाहनों के खिलाफ चालानी कारवाई तो की जाती है। किन्तु वाहनों की गति को लेकर कभी कोई कारवाई या नियंत्रण के लिए उपाय नही किए जाते है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है।


पगारा फाटा से लेकर धरमपुरी पुनर्वास तक हो अवरोधक
नगर में पगारा फाटे से लेकर धरमपुरी पुनर्वास स्थल तक रहवासी एरिया है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन तेज गति से गुजरते है। जिनमें नान स्टॉप यात्री बसों के साथ, अल्ट्राटेक कंपनी के मल्टीएक्सल ट्राले अत्यंत तेज गति से गुजरते है। जिनकी रफ्तार पर रोक लगाने के लिए पगारा फाटा से लेकर धरमपुरी पुनर्वास तक जिÞगजैग क्रॉसिंग की तरह कोठी जमा दी जाए तो वाहनों की गति पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट