Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंडी में गेहू लेकर जा रहे 4 किसानो को तेज रफ़्तार आइशर ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, मौके पर हुई मौत

मंडी में गेहू लेकर जा रहे 4 किसानो को तेज रफ़्तार आइशर ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, मौके पर हुई मौत

सरदारपुर। बीती रात्रि मे मंडी मे गेहू लेकर जा रहे किसानों के लिये आयशर वाहन काल बनकर आया। टैक्टर ट्राली मे से गेहूं गिरने पर किसान उसे समेट रहे थे की आयशर ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही चार किसानों की मौत हो गई।

बतादे कि सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। वही आईसर चालक को भी तत्काल घेराबंदी कर राउंडअप (गिरफ्तार)कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम भैरूचीकी- उण्डेली फाटा के सामने रोड पर ट्रेक्टर ट्राली से गेहू गिर गये तब गेहु एकट्ठा करने व उठाने के लिये अपने लड़के को बुलाया तो मृतक का लडका नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लौधा उम्र 29 वर्ष करीवन नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगांव धार का अपने साथी संदिप पिता बजेसिहं जाति लोधा उम्र 26 वर्ष नि. नाननखेड़ा के साथ मजदूरी करने बुलाकर हिम्मत नि. धार को साथ में लेकर मोटरसाइकिल . से भैरू चौकी उण्डेली फाटा पर आये।

मोटरसाइकिल खड़ी कर गेंहू एकत्र कर रहे थे कि धार तरफ से एक आयशर क्रमांक जीजे 34 टी 1488 का चालक अपनी आयशर को तेजगति व लारवाही पूर्वक बीना हार्न बजाये चलाकर लाया व टक्कर मारदी जिससे मौके पर गेहु एकत्र कर रहे (1) मुन्नालाल पिता चम्पालाल जाति लौधा उप्र- 47 वर्ष नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार (2) लवकुश पिता चम्लाल जाति लौधा उम्र 28 वर्ष नि. नानाखेड़ा थाना तिरला (3) नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लौधा उम्र 29 वर्ष करीबन नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार (4) अर्जुन पिता हरेसिंह राजपूत उम्र 26 ग्राम पचलाना थाना नौगांव धार की टक्कर लगने से शरीर में जगह जगह चोटे आने से मृत्यु हो गई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट