Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह में श्री राम के जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा, झूम उठे श्रद्धालु, विधायक भी हुए शामिल

बड़वाह में श्री राम के जयकार के साथ निकली शोभायात्रा, झूम उठे श्रद्धालु, विधायक भी हुए शामिल

Barwaha | राम नवमी के अवसर पर बड़वाह में राम जी के जयकारों से नगर गुंजायमान हो गया। शाम 6 बजे निकली यात्रा में चार अश्व पर झंडा लेकर बैठे भक्त शोभायात्रा का प्रतिनिधित्तव कर रहे थे।

वहीं एक अश्व भजनों पर नाचते चल रहा था। शोभायात्रा में चलित हवन आकर्षण का केंद्र था। इस हवन कुंड के माध्यम से गूगल प्रज्ज्वलित किया जा रहा था। जिससे नगर का वातावरण गूगल की सुगंध से महक उठा। राम जी की चलित झाकी के दर्शको ने जगह-जगह दर्शन किए।

भक्तों ने पूजन अर्चन किया

गुरुवार दोपहर मे श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में नागेश्वर मन्दिर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर राम जी की प्रतिमा पर पूजन-अर्चना कर महाआरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया। शाम 6.30 बजे फूलो से सुसज्जित डोले में राम जी प्रतिमा को विराजित कर पूजा की गई। इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला,करणी सेना प्रदेशध्यक्ष सहेन्द्र सिँह रिंकू, कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर सहित सैकड़ों भक्तों ने पूजन अर्चन किया।

यात्रा में खूब थिरके युवा

यात्रा में बग्गी पर विराजित गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास जी महाराज भक्तो को आशीर्वाद देते चल रहे थे। रामजी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी भजन एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्त खूब थिरके। इसके साथ ही साउंड सिस्टम पर बज रहे भजनों पर युवा नृत्य कर रहे थे। यात्रा नागेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए यात्रा पुन: नागेश्वर मंदिर पहुंची। जहा रात्री 12 बजे श्रीराम भगवान की महाआरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ।

रामजी ने किया नगर भ्रमण

शौभायात्रा में भजन सम्राट मनीष तिवारी ने भजनों की प्रस्तुती देकर भक्तो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भव्य शोभायात्रा में भगवान् श्री राम डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण किया। यात्रा मे युवतियाँ साफा बाँधी हुई थी।शोभायात्रा के दौरान भजन सम्राट मनीष तिवारी म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति दी गई। साथ ही बैंड बाजे डीजे डोल ताशे घोड़े बग्गी ड्रोन कैमरा विश्व शांति हेतु चालित हवन कुंड यात्रा में शामिल थे। इस अवसर पर जगह-जगह सामाजिक,धार्मिक,राजनैतिक संस्थाओं ने शौभायात्रा का भव्य स्वागत किया।

यह गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा महामंत्री महिम ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिँह तोमर, सुरेन्द्र पंड्या एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रमुख संयोजक पं अखिलेश गौतम, यात्रा सयोजक विक्रमसिंह सोंलकी, सुनील नामदेव,जिम्मी कीवे,विजय सोनी, राजेंद्र शर्मा,आकाश दाँगी,रितेश कौशल,उमेश वर्मा, बँटी कौशल, नरेंद्रसिंह सोंलकी, निशांत सोनी,सन्नी कुवादे,विककी पवार,अंतिम केवट,विशाल कुमरावत, श्याम रावत, पप्पू शाह, समीर माहुले अनिल जैन संजय उपाध्याय, सुनील चौधरी सहित समिति के सदस्यों के साथ ही नगर के हजारो श्रद्धालु मोजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट