Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Navjot Singh Siddhu कल पटियाला जेल से होंगे रिहा, 1 साल की सजा काट रहे सिद्धू 10 महीने बाद आएंगे बाहर

Navjot Singh Siddhu कल पटियाला जेल से होंगे रिहा, 1 साल की सजा काट रहे सिद्धू 10 महीने बाद आएंगे बाहर

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा होंगे। इस बात की जानकारी उनके ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी गई है।

ट्वीट में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रिहाई की सूचना दी है। सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी. वे पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं। सजा के दौरान कोई छुट्टी न लेने का नवजोत सिंह सिद्धू को यह बेनिफिट मिल रहा है।

किस मामले में हुई सिद्धू को सजा

दरअसल 27 दिसंबर 1988 की शाम को पटियाला में अपने घर से 1.5 किलोमीटर दूर शेरावाले गेट पर की मार्केट पहुंचे थे। इसी मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई. हाथापाई में सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मार दिया। घायल गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट में आया कि गुरनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ था. उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था.

बरी, दोषी, बरी फिर दोषी

इस मामले में सिद्धू को निचली अदालत ने बरी कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट से सिद्धू को झटका लगा और उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद सिद्धू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी गई थी. 15 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को इस मामले में 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. लेकिन पीड़ित के परिजनों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट