Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Ducati Multistrada V4 (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4) भारत में लॉन्च हो गई है। Ducati India (डुकाटी इंडिया) ने अपनी इस फ्लैगशिप ADV को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतारा है।

2021 Ducati Multistrada V4 Launched In India Ducati Multistrada V4 2021  Price 2021 Ducati Multistrada V4 Specs - 2021 Ducati Multistrada V4: भारत  में लॉन्च हुई पावरफुल एडवेंचर बाइक, दुनिया की पहली

इनमें V4 और V4S शामिल हैं। इसके V4 वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके रेड में V4 S वैरिएंट की कीमत 23.10 लाख रुपये है। जबकि, ग्रे में इसके V4 S वैरिएंट की कीमत 23.30 लाख रुपये है।

डुकाटी Multistrada V4 एसटीडी की कीमत, फोटो, माइलेज, स्पेसिफिकेशन और फीचर

इस बाइक के साथ भारत में अब सभी तीनों Ducati V4 मॉडल की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि Multistrada V4 कंपनी की फ्लैगशिप ADV है। कंपनी ने इसे 9 महीने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। यह डुकाटी की तीसरी मोटरसाइकिल है, जिसमें V4 इंजन दिया गया है। इससे पहले Panigale V4 और Streetfighter V4 में भी V4 इंजन दिया गया है।

The Ducati Multistrada V4 is made for any kind of road | Autoblog

यह एडवेंचर मोटरसाइकिल एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी) सिस्टम से लैस है जो राइडर की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करती है। इस मोटरसाइकिल के आकर्षण का केंद्र इसकी नई आइसबर्ग व्हाइट लाईवरी है। इसका एक चमकदार सफेद रंग बाइक की रीडिफाइंड लाइन्स को और आकर्षक बनाता है।

ducati india to launch 11 new motorcycle models in 2022 rjv | Scrambler और  Panigale सहित 11 नये मॉडल्स के साथ 2022 अपने नाम करेगी Ducati

इलेक्ट्रॉनिक पैकेज के हिस्से के रूप में, मल्टीस्ट्राडा V4S को एक नया सेमी-ऑटोमैटिक सस्पेंशन फंक्शन मिलता है, जिसका नाम मिनिमम प्रीलोड है। इस फीचर का इस्तेमाल कर राइडर्स अपनी पसंद के हिसाब से मोटरसाइकिल की ऊंचाई कम कर सकते हैं। यह फीचर बाइक को शहर में चलाने के दौरान या स्लो स्पीड पर चलाते समय, खासतौर पर जब कोई बाइक में पीछे बैठा हो, अपने पैरों को जमीन पर रखना आसान और सुरक्षित बनाता है।

Ducati Multistrada V2 Price, Images, Mileage & Reviews

इसके अलावा, डुकाटी कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और ह्यूमन-मशीन इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है। ये दोनों फीचर नई Multistrada V4S में स्टैंडर्ड तौर पर पेश किए गए हैं। इसके अलावा, मौजूदा ग्राहक जिनके पास Multistrada V4S है, उन्हें ये फीचर्स मुफ्त में अपग्रेड के रूप में मिल सकती हैं।

Ducati Multistrada V4 Launch Details Revealed

इन अपग्रेड को हासिल करने के पात्र मालिकों को MyDucati (माय डुकाटी) एप और ईमेल के जरिए धीरे-धीरे सूचित किया जाएगा। और फिर वे अपग्रेड हासिल करने के लिए अपनी विश्वसनीय डुकाटी सर्विस पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट