Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कश्मीर में 30 साल बाद खुले सिनेमा, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के दो जिलों पुलवामा और शोपियां में थिएटर का उद्घाटन किया। सिन्हा ने कहा- जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे सिनेमा हॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा श्रीनगर के सोमवारा इलाके में कश्मीर का पहला आईनॉक्स मल्टीप्लैक्स अगले हफ्ते खोल दिया जाएगा। इसमें 520 सीटों की क्षमता वाले तीन थिएटर होंगे।

जादूज के ओनर राहुल मेहरा ने बताया कि जब इन थिएटर्स में किसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी तो इनका इस्तेमाल घाटी के बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाएगा। हाल-फिलहाल घाटी के छात्र इंजीनियरिंग और अन्य कोचिंग के लिए श्रीनगर जाते हैं। राहुल के मुताबिक वे भद्रवाह में एक पुराने 120 सीटर थिएटर में काम करेंगे जो 80 के दशक में बंद हो गया था। 1980 के दशक के अंत तक घाटी में करीब एक दर्जन सिंगल स्क्रीन थिएटर थे, लेकिन दो उग्रवादी संगठनों से धमकी मिलने के मालिकों को कारोबार बंद करना पड़ा। हालांकि 1990 के आखिर में कुछ थिएटरों को फिर से खोलने की कोशिश की गई, लेकिन सितंबर 1999 में लाल चौक में रीगल सिनेमा पर हुए ग्रेनेड हमले ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। दो थिएटर्स नीलम और ब्रॉडवे ने भी जोखिम उठाकर दरवाजे खोले, लेकिन खराब रिस्पॉन्स के चलते उन्हें भी थिएटर बंद करना पड़े।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट