Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोले के 190 रूप, नाइट गार्डन, काशी से चार गुना बड़ा… रात में अलौलिक दिखता है महाकाल कॉरिडोर का नजारा

काशी विश्वनाथ से चार गुना बड़ा महाकाल कॉरिडोर आकार ले रहा है। पहले चरण का काम पूरा हो गया है। इसके बाद इसकी खूबसूरती देखते बन रही है। इस कॉरिडोर में देवी-देवताओं की अद्भुत रूपों की प्रतिमा लगाई गई है।

भगवान भोले के भी इस कॉरिडोर में 190 रूप देखने को मिलेंगे। भगवान की ये प्रतिमाएं इतनी जीवंत हैं कि आप निहारेंगे तो लगेगा कि ये आपसे आंखों में आंखें डालकर बात कर रही हैं। रात में जब कॉरिडोर में लाइटिंग होती है तो यहां का नजारा किसी देव लोक से कम नहीं लगता है। इसे देखकर आपकी नजरें नहीं हटेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर पूरी तैयारी हो गई है।

महाकाल कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं। इन पर देवी-देवताओं के चित्र हैं। साथ ही खूबसूरत लाइट लगाई गई हैं। इससे इन स्तंभों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। वहीं, महाकालेश्वर कॉरिडोर में निर्मित नवग्रह की मूर्तियां और भगवान शिव से संबंधित कथाओं पर केंद्रित चित्र इसे खास बनाती है। इन चित्रों के नीचे सरल भाषा में उनका विवरण अंकित है। इसे आमलोग आसानी से समझ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट