Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Motorola G42 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम नहीं कर पाएंगे यकीन

मोटो G42 को आज भारत में लॉन्च हो गया है। नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में मोटोरोला का लेटेस्ट मॉडल है। यह मोटो G41 का सक्सेसर भी है। फोन में IP52-रेटेड वाटर-रेपेलेंट रेटिंग दी गई है, यह फोन को पानी से डैमेज होने से बचाता है।

मोटो G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो अमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। स्मार्टफोन भी एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC पर चलता है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग शामिल है।

भारत में मोटो G42 की कीमत 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए है। फोन में अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज कलर ऑप्शन मिलता है। इस फोन की बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट के अलावा देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

कनेक्टिविटी के लिहाज से Moto G42 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यहां Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है। Moto G42 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट