Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काली माँ के सिगरेट पीने में कोई दिक्कत नहीं – महुआ मोइत्रा

निर्देशक लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। पोस्टर में मां काली के अवतार में एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और दूसरे हाथ में उन्होंने एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़ा है, जिस वजह से लीना की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस मामले पर राजनेताओं से लेकर सिनेमा जगत से जुड़े लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अब डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का बयान सामने आया है। महुआ ने एक मीडिया चैनल के कॉन्क्लेव में ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर लीना मणिमेकलाई का सपोर्ट किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं।

महुआ ने कहा कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई परेशानी नहीं है। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की स्वतंत्रता है। कुछ स्थान हैं, जहां देवताओं को शराब अर्पित की जाती है। वहीं कुछ अन्य स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा- आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली का अपना स्वरूप है। वे कई रूपों में पूजी जाती हैं। महुआ ने बताया कि अगर आप तारापीठ जाएंगे, तो काली मां के मंदिर के पास आपको कई साधु स्मोकिंग करते हुए मिल जाएंगे। कई लोग ऐसी काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी यह आजादी होनी चाहिए।

इस मामले में डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने केस दर्ज किया है। लीना पर अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। पुलिस ने उन पर धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया। इसके साथ ही UP में भी लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर में लीना के खिलाफ तीन केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट