Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस ने घोषित किए महापौर प्रत्याशी, रिश्तेदारों को दिल खोलकर बंटे टिकट

भोपाल। कांग्रेस ने 15 नगर निगमों के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में दिनभर चले मंथन के बाद पार्टी ने सूची घोषित कर दी, इसमें जमकर परिवारवाद हुआ है। विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके रिश्तेदारों को दिल खोलकर टिकट बंटे हैं।

नगर निगम में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन करने के बाद पार्टी ने देर शाम 15 नगर निगमों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी ने निकाय चुनाव में जीत के लिए मौजूदा विधायक पूर्व विधायक और उनके रिश्तेदारों पर दांव खेला है. परिवारवाद को लेकर पार्टी की गाइडलाइन से अलग हटते हुए उन चेहरों पर दांव लगाया है जो पार्टी के लिए नगर निगम के चुनाव में जिताऊ साबित हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायकों को भी महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है। मौजूदा विधायक उज्जैन से महेश परमार, इंदौर से संजय शुक्ला, रीवा से पूर्व विधायक अजय मिश्रा, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार, सागर से पूर्व विधायक की पत्नी निधि जैन को टिकट दिया है, इसके अलावा भोपाल से पूर्व महापौर विभा पटेल के नाम पर मुहर लगी है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के करीबी विक्रम आहाके को टिकट दिया गया है। बुरहानपुर सीट पर मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी ने शहनाज अंसारी पर दांव खेला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट