Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जुमे की नमाज के बाद दिल्ली और देवबंद में प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली के साथ ही यूपी के देवबंद में भी जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बैनर लेकर लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. देवबंद में प्रदर्शन के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर लगातार सियासी घमासान हो रहा है. जुमे की नमाज के बाद आज दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में लोगों ने पोस्टर और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. इससे पहले दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम की तरफ से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की गई थी.

शाही इमाम ने कहा- हम नहीं जानते हैं कि कौन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये लोग एआईएमआईएम या फिर ओवैसी से जुड़े लोग हैं. हमने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे. इधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल की तरफ से दिए गए विवादित बयान के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया. हमने लोगों को वहां से हटा दिया है. फिलहाल स्थिति काबू में है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट