Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छह IPS अधिकारियों के तबादले, मॉब लिंचिंग के बाद हटाए गए एसपी को फिर मैदानी पोस्टिंग

भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी में सवा महीने पहले मॉब लिंचिंग की घटना में दो आदिवासियों की मौत के बाद हटाए गए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को राज्य शासन ने एक बार फिर मैदानी पोस्टिंग दे दी गई है। कुमार प्रतीक को एक महीने के भीतर ही राज्य शासन ने शहडोल जिले का एसपी बनाकर भेज दिया है

राज्य शासन ने बुधवार को छह आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय को अग्निशमन सेवा में पदस्थ किया है। वे अभी तक बालाघाट रेंज में पदस्थ थे। उनके स्थान पर 2004 बैच के आईपीएस संजय कुमार की पदस्थापना की गई है। संजय कुमार पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। शहडोल के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को राजगढ़ एसपी बनाया गया है। राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा को 14वीं वाहिनी ग्वालियर और एसपी पीटीएस तिगरा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है।

मॉब लिंचिंग घटना के बाद सिवनी एसपी कुमार प्रतीक को 14 मई 2022 को सिवनी से हटा दिया गया था। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था लेकिन अभी उन्हें पीएचक्यू में एक महीने में भी नहीं हुई थी और उन्हें पुलिस मुख्यालय से शहडोल एसपी बनाकर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सिवनी मॉबलिंचिंग की घटना के बाद एसआईटी गठित की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट