Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Third Wave: तीसरी लहर के तेवर हुए कम, पिछले 24 घंटों में 1.67 लाख नए केस हुए दर्ज

Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर ने जितनी तेजी से देश की बड़ी आबादी को अपने आगोश में लिया था उतनी ही तेजी से वह विदा भी हो रही है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर में कोरोना के सिर्फ 1.67 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं।

सकारात्मक दर 11.69 प्रतिशत पर

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1 लाख 67059 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,076 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 17,43,059 हो गए हैं। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.69 प्रतिशत है।

सक्रिय मामले घटकर हुए 4.2 फीसद

देश में सक्रिय मामले घटकर अब 4.2 फीसद हो गए हैं। कोरोना की रफ्तार धीमी हुई हैं वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.69 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसदी है। अब तक देश में 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट