Mradhubhashi
Search
Close this search box.

होंडा ने भारत में लॉन्च की नई 2022 CBR650R बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Honda CBR 650R 2022 bike: प्रीमियम बाइक के फैंस के लिए अच्छी खबर है. मार्केट में होंडा ने अपनी प्रीमियम बाइक होंडा सीबीआर 650आर (Honda CBR 650R) का नया एडिशन मंगलवार को लॉन्च कर दिया है।

मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बाइक की गुरुग्राम एक्सशोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये रखी है।

आराम और शानदार लुक के बीच बेहतरीन तालमेल बनाते हुए 2022 सीबीआर650आर नए ओरेंज हाईलाइट्स (मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर) और नए स्पोर्टी ग्राफिक्स (ग्रांड प्रिक्स रेड कलर के साथ) आती है। नए अपर एवं लोवर फेयरिंग्स, मस्कुलेरिटी के साथ स्लिम लाईनों का बेहतरीन संयोजन प्रतीत होते हैं, वहीं सीट युनिट रियर एंड को कॉम्पैक्ट और छोटा लुक देती है।

नई 2022 CBR650R मोटरसाइकिल में 649cc, DOHC 16-वॉल्व का इंजन मिलता है। यह इंजन 12,000 rpm पर 64 kw का पावर और 8,500 rpm पर 57.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

2022 CBR650R बाइक को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। यह बाइक मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और ग्रांड प्रिक्स रेड कलर में उपलब्ध है।

होंडा ने अपने एक्सक्लूसिव प्रीमियम डीलरशिप्स- गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोची (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में बिगविंग टॉपलाइन पर 2022 CBR650R मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है।

इस मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट एवं सीईओ, अत्सुशी ओगाता ने कहा, “सीबीआर650आर का पावरफुल इंजन आरआर मशीन की तरह जबरदस्त जोश और स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है। 2022 सीबीआर650आर के साथ, उपभोक्ता मिडलवेट मोटरसाइकल पर राइडिंग के वास्तविक रोमांच का अनुभव पा सकेंगे।

नए 2022 मॉडल के लॉन्च पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर- सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “सीबीआर650आर हमेशा से नए और अनुभवी राइडरों को राइडिंग का जोशीला अनुभव प्रदान करती रही है। स्ट्राइप्स कलर में किए गए दिलचस्प बदलाव नई सीबीआर650आर के एरोडायनामिक्स को शानदार बनाते हैं और इसे अल्ट्रा-शार्प अपील देते हैं।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट