Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां आशापुरी के सामने क्षतिग्रस्त स्टॉप डेम, दो वर्षाे से नहीं बना डेम

पढ़ाना। पढ़ाना के स्थानीय प्रसिद्ध प्राचीन मां आशापुरी मंदिर जाने के लिए श्रृद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां स्टॉप डेम पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से दर्शनार्थियों को काफी परेशानी होती है। गुरूवार से नवरात्रि की शुरू होने वाली है ऐसे में प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है।

आशापुरी मंदिर करीब एक डेढ किलोमीटर अंदर जंगल में मौजूद है। ऐसे में मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को नवरात्रि में स्टॉप डेम पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।

मंदिर तक आने-जाने के लिए ऐसा कोई रास्ता नहीं है, जिससे दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंच सके। मंदिर तक जाने के लिए सड़क मार्ग एवं पुलिया बनाने की मांग वर्षों की जा रही है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते मार्ग अब तक नहीं बन सका।

मृदुभाषी के लिए सारंगपुर से प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट