Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पौधारोपण के साथ हुआ रोटरी क्लब थांदला संजीवनी का गठन

थांदला न्यूज

थांदला. मानव सेवा माधव सेवा के नारे को साकार करते हुए रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के अंचल में सेवा कार्य को लोकप्रिय संगठन के माध्यम से संचालित करने के उध्देश्य के साथ मेघनगर रोटरी क्लब के नवागत अध्यक्ष निलेश भानपुरिया व संस्थापक भरत मिस्त्री पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक के अथक प्रयासों से थांदला में रोटरी क्लब संजीवनी का गठन किया गया।

युवा नीरज सौलंकी (शांतिलाल) को अध्यक्ष, पंकज चौरड़िया को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। राजेंद्र व्होरा, श्रेणिक गादिया, विश्वास सोनी,  कमलेश जैन “दायजी”, हुसैनी नाकेदार, मुर्तुजा बोहरा, शीतल बोबड़ा, बुरहान कल्याणपुरावाला, पवन नाहर, प्रणव परमार, अंकित भंसाली, उमेश गवली, हर्षित सौलंकी आदि को सदस्यता दी गई।

रोटरी क्लब अपना के सदस्यों की मौजूदगी व थांदला के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम ज्योति परस्ते, तहसीलदार एसएस चौहान, समाज सेविका प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, रोटे. असिस्टेंट गवर्नर संजय काठी के आतिथ्य में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में अशोका, आंवला, कदम, परिजात आदि से पौधारोपण कर महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट के एयरकंडीशनर सभागृह में आयोजन की शुरुआत हुई। अतिथियों ने गणेशजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया वही वरिष्ठ रोटे. राजेन्द्र व्होरा ने कॉल टू ऑर्डर कह कर कार्यक्रम शुरुआत की घोषणा की।

कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे पवन नाहर ने बताया कि 7 तारीख 7 वा महीना व 7 महानुभावों के सम्मान के साथ ही आप सभी के साथ से रोटरी क्लब अपना के साथ मिलकर रोटरी क्लब संजीवनी समाज सेवा करती रहेगी। आयोजन में वरिष्ठ अभिभाषक अरुण गादिया, समाजसेवी दिनेश सौलंकी, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अजय रामावत, रो. मांगीलाल नायक, रोटरी क्लब अपना मेघनगर सचिव महेंद्र सौलंकी आदि मौजूद रहे। अंत में बुरहान कल्याणपुरावाला ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार माना।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट