Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह में अवैध कॉलोनियों काटने का कारोबार जोरों पर, रहवासियों ने की शिकायत

अवैध कॉलोनी

बड़वाह. कोरोना महामारी के बाद प्रॉपर्टी बाजार मे आई आर्थिक मंदी के बावजूद नगर मे कई कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। भूमाफियाओं का यह अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। लेकिन प्रशासन से लेकर नगरपालिका अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे हुए है।

कॉलोनाइजर लोगों को सस्ते भूखंड का लालच देकर बिना रजिस्ट्री के पॉवर आफ अटॉर्नी पर भूखंड बेच रहे है। सूत्रों की मुताबिक प्रापर्टी कारोबार से जुडे लोग व भूमाफिया मिलकर शहरी क्षेत्र में किसानों से उनकी खातेदारी की कृषि भूमि को खरीद कर अवैध रूप से भूखंड काट जा रहे है। जो कि टाउनशिप पॉलिसी 2010 का उल्लंघन है, लेकिन कडी कार्रवाई नहीं होने से प्रापर्टी कारोबारी कुकुरमुतों की तरह शहर के आसपास कई कॉलोनियां काट चुके है।

जबकि सूत्रों के अनुसार नगर के महेश्वर रोड, इंदौर रोड जैसे मार्गो पर अब कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही है।लेकिन सुविधाएं रहवासियों को नहीं दी जा रही है, जिसको लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे नगर के महेश्वर रोड स्थित श्रीनाथ कालोनी के कॉलोनीनाइजर सुरजगीर पिता गुलाबगीर के खिलाफ़ एसडीएम अनुकूल जैन को ज्ञापन का वाचन कर रामाभाई मेराणा ने बताया कि नगर पालिका परिषद बडवाह, ग्राम पंचायत बावडीखेड़ा और टाउन आफ कंट्री प्लानिंग (टीएनसी) विभाग खरगोन की बगैर नियमों के तहत कॉलोनी डेवलप हो रही है।

झूठा आश्वासन देकर सैकड़ो प्लांट धारक व रहवासियों को गुमराह करते हुए ना तो किसी भी विगाग में विकास शुल्क भरा है। जिसके कारण हमें ग्राम पंचायत बावडीखेड़ा व नगर पालिका परिषद बडवाह के अधिकारियों के द्वारा भवन निर्माण, साफ सफाई, ड्रेनेज, बिजली व्यवस्थाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट