Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाक ने लगाया आतंक का आरोप, भारत ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के झूठे आरोपों पर दो टूक जवाब दिया है। दरअसल विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके से उसका कोई लेना-देना नहीं है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान काम है भारत के खिलफ दुष्प्रचार करना और वो ये कर रहा है। भारत ने ओआईसीसी देशों को भी संदेश दिया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एंटी-इंडिया प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए न होने दे। साथ ही अफगानिस्तान को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि काबुल-कंधार में हमारे दूतावास पूरी तरह काम कर रहे हैं। हम स्थितियों पर पूरी तरह निगाह बनाए हुए हैं। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का खयाल रखा जा रहा है।

पाक का आरोप-धमाके में भारतीय व्यक्ति का हाथ

हाल में पाकिस्तान ने लाहौर में आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाके कराने का एक बार फिर से भारत पर आरोप लगाया था। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने आरोप लगाया था कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के पीछे एक भारतीय नागरिक का हाथ था। पाकिस्तानी पंजाब पुलिस प्रमुख और सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनएसए यूसुफ ने दावा किया था कि हमले का मास्टरमाइंड ह्यएक भारतीय नागरिक है, जिसका खुफिया एजेंसी से संबंध है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट