Mradhubhashi
Search
Close this search box.

7 गायों के टुकड़े कर क्षिप्रा में फेंका, सख्ते में उज्जैन, हिंदूवादी संगठन ने चक्का जाम किया

उज्जैन उज्जैन के शिप्रा नदी में गाय के कटे हुए 7 सिर के अंश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने गाय के अवशेष सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया। इस दौरान दोनों और गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गई।

शांति पैलेस के पीछे स्थित क्षिप्रा ओवर ब्रिज के नीचे मंगलवार सुबह राहगिरों ने गाय के सिर पड़े देखे। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और संगठन मंत्री पहुंचे नदी में सर्चिंग करने पर अलग अलग जगह से करीब 7 गोवंश के कटे हुए सर मिले। शव मिलने पर जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई।घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने उज्जैन नागदा बायपास के शिप्रा नदी के ब्रिज पर गाय के अवशेष सड़क पर रखे और गो हत्यारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा उज्जैन का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

एक घंटे से ज्यादा समय तक चले चक्का जाम

हालांकि पुलिस प्रसाशन ने उन्हें मामले में केस दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इस दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चले चक्का जाम में भारी और दो पहिया वाहन चालाक परेशान होते रहे। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। इस घटना में जल्द से जल्द आरोपी को पुलिस पकड़े अन्यथा आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हालांकि इस खबर के सामने के बाद हर कोई सख्ते में है और जानना चाहता है कि आखिरकार ऐसी हरकत किसने की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट