Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1971 की जंग में जीत के 50 साल पूरे, जानिए कैसे दी थी दुश्मन को मात

नई दिल्ली। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे हो गए हैं, ये वही युद्ध था जिसके नतीजे में दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश नाम के नए राष्ट्र का उदय हुआ, इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला दिया था। इस संघर्ष में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारत के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था।

16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर भारत की जीत के चलते ही हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। 1971 के युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का एक नए देश के तौर पर उदय हुआ था, भारत ने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करवाया था, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान का नाम बांग्लादेश पड़ा। ये एतिहासिक युद्ध था, बांग्लादेश के लोग इसे मुक्तिसंग्राम कहते हैं, उन्होंने पाकिस्तान से आजादी के लिए मुक्ति संग्राम का आव्हान किया था। जिसे भारत ने समर्थन दिया था, पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करवाने के लिए 25 मार्च 1971 से मुक्ति संग्राम शुरू हुआ, ये 16 दिसंबर तक चला।

बांग्लादेश का हुआ था उदय

1971 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान का ही एक प्रांत था, उस वक्त उसे पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था, जबकि आज के पाकिस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान कहते थे। पाकिस्तान की सेना पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार करती थी, अपने दमन के विरोध में पूर्वी पाकिस्तान की जनता सड़कों पर उतर आई थी। पाकिस्तान की सेना ने पूर्वी पाकिस्तान की बगावत को निर्दयतापूर्वक कुचला। पाकिस्तान की सेना ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया, महिलाओं को इज्जत लूटी गई, भारत ने पड़ोसी होने के नेता पश्चिमी पाकिस्तान की इस बर्बर कार्रवाई का विरोध किया और पूर्वी पाकिस्तान में क्रांतिकारियों की मदद की थी, इसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी जंग शुरू हो गई। भारतीय सैनिकों ने युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया, पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ और दक्षिण एशिया में बांग्लादेश के नाम से एक नए देश का जन्म हुआ।

राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद 4 स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्वलित किया, इन मशालों को देश के अलग अलग कोनों में ले जाया जाएगा, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जब सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे तो उस दौरान राजपथ पर लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक में 1971 युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी यहां कुछ देर पहले पहुंचे, यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें रिसीव किया, इसके बाद पीएम मोदी ने 1971 युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर 1971 युद्ध के सैनिक भी यहां मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट