Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 30 लाख से ज्यादा का माल बरामद

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की 2 महिला ओर तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस चोर गिरोह से 50 तोला सोना, 5 किलो चांदी सहित 30 लाख का माल बरामद किया है. पूछताछ में गिरोह ने 22 वारदाते करना कबुली है. फिलहाल पुलिस गिरोह से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

इंदौर में दिया है लूट की वारदातों को अंजाम

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर सहित महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में लूट और चोरी की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जाता था। इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने इस 5 सदस्यीय गैंग का खुलासा किया जिसमें 2 महिलाओं के अलावा 3 पुरुष शामिल है।

सोने – चांदी के जेवरात हुए बरामद

पुलिस को मिली जानकारी के बाद बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरी गैंग को गिरफ्त में लेकर लूट, नकबजनी की 22 वारदातों का खुलासा किया है। वही पुलिस ने गिरोह के पास लूट और चोरी किये सोने – चांदी के जेवरात और नगदी बड़ी मात्रा में बरामद की है। गिरोह बकायदा महिलाओं को साथ मे रखकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता था. वही इस गिरोह के द्वारा लूटे और चुराए गए माल को खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इंदौर में गिरोह ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था। गिरोह के शामिल लोग मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भी लूट और चोरी की वारदाते करते थे। इस गिरोह से पुलिस ने 50 तोला सोना, 5 किलो चांदी सहित कुल 30 लाख का माल बरामद किया है। वही कार्रवाई में गिरोह की 2 महिला और 3 पुरुष सदस्यों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है।अब पुलिस गिरोह से अन्य वरदांतो ओर इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट