Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Changes From 1 July: आपसे सीधे जुड़े 5 नियम आज से बदल जाएंगे, जानें कितना पड़ेगा असर

1 july आपसे सीधे जुड़े 5 नियम आज से बदल जाएंगे, जानें कितना पड़ेगा असर

Rules Changed From 1 July 2023: आज यानी 1 जुलाई से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े 5 नियमों में अहम बदलाव हो रहे हैं। 30 जून तक आधार से पैन को लिंक करना था। कई बार इसकी अवधि बढ़ाई गई थी। अब अवधि विस्तार नहीं होना है। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विदेशों में प्रयोग करने पर 20 प्रतिशत टीसीएस लगेगा

Changes From 1 July: केंद्र सरकार ने जुलाई में सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की लघु बच योजनाओं (Small Saving Schemes) के इंटरेस्ट रेट में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। एक साल की टाइम डिपॉजिट पर अब 6.80 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। दो साल की डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को 6.90 से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया गया है।

5 साल की डिपोजिट पर अब 6.5 प्रतिशत ब्याज
Changes From 1 July: पोस्ट ऑफिस में 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर 6.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पहले यह 6.2 प्रतिशत था। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस की लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है।

आधार से लिंक नहीं तो पैन होगा इन-एक्टिव
Changes From 1 July: आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो वह इन-एक्टिव हो जाएगा। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के आर्टिकल 272B के अनुसार इन-एक्टिव पैन का इस्तेमाल करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने फुटवियर कंपनियों के लिए क्वालिटी नियंत्रण आदेश (QCO) लागू करना अनिवार्य किया है। विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के मुताबिक सरकार ने सभी फुटवियर कंपनियों के लिए मानक तय किए हैं। अभी क्वालिटी नियंत्रण आदेश (QCO) के दायरे में फुटवियर के 27 उत्पाद शामिल किए गए हैं। अगले साल शेष 27 उत्पादों को भी शामिल किया जाना है।

HDFC और HDFC बैंक मर्ज
Changes From 1 July: एक जुलाई को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ अपने 40 अरब डॉलर के मेगा-मर्जर को अस्थाई रूप से तय कर दिया है। इसमें देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को देश के टॉप मोर्टगेज लेंडर के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट