Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shocking Viral video: 4 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, दहला देगा ये VIDEO

देश में कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा. हर दिन किसी ना किसी शहर से कुत्तों के हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला तेलंगाना का है. यहां रविवार को एक चार साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुत्तों का हमला इतना भयानक था कि उन्होंने बच्चे का पेट भी फाड़ दिया. हमले के तुरंत बाद बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

बतादें कि हैदराबाद के बाग अंबेरपेट इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां आवारा कुत्तों ने सड़क पर जा रहे 4 साल के मासूम बच्चे को नोंच खाया। 6 कुत्तों का झुंड मासूम को तब तक नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में कुत्ते उसे घसीटकर पास खड़ी कार के नीचे ले गए।

रविवार को हुई ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। जिस मासूम को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया, उसका नाम प्रदीप था। वह एरुकुला बस्ती में रहने वाले गंगाधर का बेटा था। गंगाधर 4 साल पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ काम के लिए हैदराबाद आया था। वह अंबेरपेट में कार सर्विस सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड बन गया। रविवार को गंगाधर प्रदीप को भी साथ ले आया था। बेटे को अपने केबिन में छोड़कर गंगाधर काम के लिए बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद प्रदीप केबिन से बाहर आ गया और पार्किंग में पहुंच गया। जब वह कैम्पस में अकेला घूम रहा था, तब 3 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

कुत्तों के हमले से घबराया हुआ मासूम रोने लगा

मासूम प्रदीप के नीचे गिरने के बाद में 3 छोटे कुत्ते और आ गए। इन कुत्तों ने प्रदीप को काटना शुरू किर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। कुत्तों के हमले से घबराया हुआ मासूम रोने लगा, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं पहुंचा। कुत्तों ने उसकी गर्दन और पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। इस हमले से मासूम बेसुध हो गया और कुत्ते उसे घसीटकर कार के नीचे ले गए।

सहारनपुर में 7 साल के बच्चे को भी मार डाला

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को आवारा कुत्तों ने एक सात साल के बच्चे को काट लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने कहा कि कान्हा नाम का लड़का बिलासपुर गांव में अपने घर के पिछवाड़े में खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.

लड़के के परिवार के सदस्यों ने कहा कि आवारा कुत्ते कान्हा को काटते रहे और जब तक ग्रामीण उसे बचाने आते, लड़के का काफी खून बह चुका था. इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और कान्हा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट