Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sonu Nigam के साथ इवेंट में हाथापाई, विधायक के बेटे पर केस दर्ज, सिंगर ने खुद सामने आकर बताई पूरी कहानी, देखें Video

Sonu Nigam Attacked: मुंबई में बीती रात एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई. इस दौरान सोनू के गुरु गुलाम मुस्तफा खान के बेटे और उनके करीबी रब्बानी खान और उनके बॉडीगार्ड को चोटें भी आईं. सोनू निगम ने इस संबंध में चेंबूर पुलिस स्टेशन में आधी रात को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद अब सोनू निगम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. 

जानकारी के मुताबिक एमएलए प्रकाश फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले के दौरान सोनू निगर वहां परफॉर्म कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान विधायक के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा. हालांकि इस धक्का-मुक्की में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए. जिससे उन्हें कई चोटें आई हैं. सोनू सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो खुद इस हादसे से शॉक में हैं, इसलिए उन्होंने बात करने से मना कर दिया.देर रात सोनू निगम शिकायत करने चेंबूर थाने पहुंचे.

कुछ देर बाद विधायक प्रकाश फटेरपेकर भी थाने पहुंचे.

-पुलिस ने सोनू निगम की शिकायत के आधार पर उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फातेरपेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.इस मामले में चेंबूर पुलिस ने IPC की धारा 341, 323, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ट्विटर पर वायरल वीडियो

हालांकि सोनू से इस मारपीट का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जहां बताया गया कि राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर दिया. बॉडीगार्ड के बीच बचाव करने पर सोनू तो बच जाते हैं, लेकिन उनकी टीम के मेंबर चोटिल हो गए. इसके बाद दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट