Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Viral News: कर्मचारियों का इस तरह ध्यान रख रही कंपनी, आठ बजते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखा आ जाता है, कृपया घर जाइए

Please Go Home Desktop Warning: ऑफिस का काम ही नहीं खत्म होता? ईमेल और कॉल्स से परेशान रहते हैं। पर भई ऐसा सब जगह नहीं होता है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही दफ्तर की खूब तारीफ हो रही है। मामला इंदौर का है। जहां की एक कंपनी के कर्मचारी ने जब लिंक्डइन पर अपने कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर साझा की तो पब्लिक हैरान रह गई। जी हां, लोगों को अपनी नजरों पर भरोसा नहीं हुआ कि ऐसा भी किसी दफ्तर में होता है। दरअसल, उस डेक्सटॉप की स्क्रीन पर लिखा है- चेतावनी!! आपकी शिफ्ट खत्म हो गई है। ऑफिस का सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा। कृपया घर जाइए। जी हां, कर्मचारी ने अपनी पोस्ट में बताया कि हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस की कद्र की जाती है और अगर कर्मचारी शिफ्ट के बाद काम करते हैं, तो उनका कंप्यूटर खुद से बंद हो जाता है।

बतादें कि इंदौर बेस्ड एक IT कंपनी कीएचआर स्पेशलिस्ट ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर तस्वीर के साथ लिखा- यह कोई प्रमोशनल या काल्पनिक पोस्ट नहीं है। यह हमारे ऑफिस सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स की सच्चाई है। हमारा दफ्तर वर्क लाइफ बैलेंस का समर्थन करता है। कंपनी के कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद डेस्कटॉप पर एक स्पेशल रिमाइंडर मिलता है, जो उन्हें चेतावनी देता है कि आपका सिस्टम शिफ्ट खत्म होने के बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। साथ ही, कंपनी के कर्मचारियों को ऑफिस के बाद कोई मेल और कॉल नहीं की जाती। ऐसे वर्क कल्चर में काम करने के बाद आपको मूड ठीक करने के लिए किसी मंडे मोटिवेशन या फन फ्राइडे की जरूरत नहीं होती है। ये हमारे ऑफिस की हकीकत है। इस समय में भी हम फ्लेक्सिबल वर्किंग और खुशनुमा महौल में विश्वास करते हैं। आप भी हमसे जुड़ सकते हैं।

10 हजार से भी ज्यादा रीपोस्ट किया जा चुका है

इस तस्वीर को तन्वी खंडेलवाल ने LinkedIn पर हफ्ता भर पहले पोस्ट किया था। उनकी इस पोस्ट को अबतक 3 लाख 60 हजार से अधिक लाइक्स और । इतना ही नहीं, 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। जहां तमाम यूजर्स ने इस वर्क कल्चर की सराहना की, वहीं कुछ ने पूछा कि अगर कोई कर्मचारी जरूरी काम कर रहा हो और कंप्यूटर बंदा हो जाए तो उसका क्या होगा। इसके अलावा कुछ ने कहा कि यह बेकार है। क्योंकि कब मुझे काम करना है ये मेरी मर्जी होनी चाहिए। इसी तरह से अन्य यूजर्स ने भी जहां इस वर्क कल्चर की तारीफ की, तो कुछ ने आलोचना भी की। आपकी इस पूरे मामले पर क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट