Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फंगस इंफेक्शन की दवाओं का 1 साल का स्टॉक 7 दिनों में खत्म

इंदौर। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीरे होते ही ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। कोरोना बीमारी में प्राण वायु दवाइयां की खपत के साथ अब फंगस इंफेक्शन की दवाइयां भी बाजार में नहीं है वही प्रदेश के इन्दौर मे फंगस इंफेक्शन जिला प्रशासन सहित मरीजों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ब्लैक फंगस इंफेक्शन की आवश्यक दवाओं की मांग इतनी हो गई है कि 1 साल की खपत अब 7 दिनों खपती नजर नजर आ रही है

इंदौर में ब्लैक फंगस के दर्जनों मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अरविंदो व एम वाय हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है तो वहीं अन्य डाक्टरों से भी चर्चा कर हॉस्पिटलों में आने वाले दिनों में बेड बढ़ाए जाएंगे इसी को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि पिछले दिनों ब्लैक फंगस को लेकर जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया गया था कि इस महामारी के दौर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन से ग्रसित मरीजों को उचित इलाज किस तरह से मुहैया कराया जा सके और इसके लिए पूरी कार्यप्रणाली भी तैयार की गई थी जिसमें डॉक्टरों से चर्चा के साथ मेडिकल दवाओं के विक्रेताओं से भी चर्चा की गई थी उनका कहना था कि इस बीमारी में उपयोग आने वाली दवाओं की खपत काफी बढ़ गई है जो खपत 1 साल में नहीं हो पाती थी अब वह केवल 7 दिनों में ही समाप्त हो रही है इन दवाओं की आपूर्ति के लिए भी केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक चर्चा की जा रही है ताकि इस बीमारी से भी लड़ा जा सके और मरीजों को राहत पहुंचाई जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट