Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शेयर बाजार पर मंदी की मार

आईटी और मेटल सेक्टर में कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। मंगलवार को अंतिम एक घंटे की बिकवाली में सेंसेक्स 844 अंक गिरकर 57147 अंकों पर तो निफ्टी 257 अंक टूटकर 16983 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को जेएसडब्ल्यू के शेयरों में छह प्रतिशत तो जोमैटो के शेयरो में पांच प्रतिशत की गिरावट दिखी। मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को अंतिम एक घंटे में मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी रियल्अी इंडेक्स में आई और यह 3.07 प्रतिशत तक टूट गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट