Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एमपी में इस दिन से शुरू होगा प्रिकॉशन वैक्सीनेशन का महाअभियान

मध्यप्रदेश में 12 करोड़ 15 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में अब तीसरे डोज के लिए भी प्रदेश सरकार ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा तीसरा और प्रिकॉशन डोज लोगों को लगे, क्योंकि वैक्सीन ही कोविड से बचने का एकमात्र उपाय है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषित की तारीखें

मध्यप्रदेश में एक बार फिर तीसरे डोज को लेकर महा वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाएगा, इसकी तारीखों का भी ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कर दिया है। 27 जुलाई को यह महावैक्सीनेशन अभियान होगा, इसके बाद 3, 17 और 31 अगस्त को भी महाअभियान होगा, जबकि सितंबर में 14 और 28 सितंबर महावैक्सीनेशन अभियान के लिए दिन रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो इस अभियान की शुरुआत पूरे देश में 15 जुलाई से हो गई है, लेकिन इस की औपचारिक शुरुआत मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से की जा रही है, क्योंकि आचार संहिता लगी हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में 5.50 करोड़ लोगों को यह तीसरा और प्रिकॉशन डोज लगना है और इसके लिए सरकार लोगों से भी आग्रह कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट