Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Flop Kohli की बढ़ गई कमाई, Instagram की कमाई जान कर रह जाएंगे हैरान

विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कभी वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशूहर कोहली आज एक अच्छी पारी के लिए तरस रहे हैं। परफॉर्मेंस ना होने पर जरूर मैदान पर उनके आलोचक बड़े हैं मगर मैदान के बाहर सोशल मीडिया अभी भी उनका रुतबा बरकरार है। कोहली इंस्टाग्राम पर एक स्पोंसर पोस्ट के तकरीबन 8.70 लाख रुपए लेते हैं और वह एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियन सेलिब्रिटी बने हैं।

विराट हर पोस्ट से कमाते हैं 8 करोड़ रुपए

हाल ही में एक मीडिया एजेंसी ने साल 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है। इस सूची में कोहली को चार पायदान का फायदा हुआ है। पिछले साल कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 5 करोड़ रुपए ले थे और वह 18वें पायदान पर थे, मगर साल 2022 में वह चार पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बात वर्ल्ड स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी की करें तो कोहली का नंबर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद आता है। रोनाल्डो एक पोस्ट के 19.17 करोड़ लेते हैं, वहीं मेस्सी के एक पोस्ट की कीमत 14.21 करोड़ रुपए हैं।

मीडिया एजेंसी की लिस्ट में भारतीयों की बात करें तो विराट कोहली के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंक चोपड़ा हैं। ये देसी गर्ल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 3.38 करोड़ रुपए कमाती है और वह इस सूची में 27वें पायदान पर हैं। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 20 करोड़ से भी अधिक है। वह इस सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले खिलाड़ियों की करें तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो 46.9 करोड़ के साथ टॉप पर हैं। वहीं लियोनेल मेस्सी 35.1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली पिछले तीन साल से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वे इंग्लैंड की पिचों पर संघर्ष करते नजर आए। इंग्लैंड दौरे में विराट ने एक टेस्ट, 2 टी-20 इंटरनेशनल और 2 वनडे की कुल 6 पारियों में 76 रन ही बना सके। विराट ने क्रमश: 11, 20,1,11,16 और 17 रन बनाए हैं। वे IPL में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। बीते सीजन में कोहली ने 16 पारियों में सिर्फ 294 रन बनाए थे। विराट के बल्ले से पिछले तीन साल से शतक नहीं आया है। उन्होंने पिछली 12 पारियों में 227 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट