Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ED ने किया कांग्रेस की माँ सोनिया गांधी का अपमान ?

सोनिया से 3 घंटे पूछताछ, 25 को फिर बुलावा

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की। सोनिया को फिर से पूछताछ के लिए 25 जुलाई को बुलाया गया है। सोनिया गांधी से भी लगभग वही सवाल पूछे गए जो ED अधिकारियों ने राहुल गांधी से पूछे थे। ED ने इसके लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी।

कांग्रेस अध्यक्ष ED से बोलीं- पूछिए कितने सवाल हैं

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से पूछताछ की सोनिया गांधी से पूछताछ अगुआई महिला अफसर मोनिका शर्मा ने की। वे ED कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी से पूछा गया की आप यंग इंडिया की निर्देशक क्यों बनी ? यंग इंडिया कम्पनी का क्या काम था ? कांग्रेस और AJL के बीच किस प्रकार का लेन देन हुआ ? क्या आपको ये पता था कि यंग इंडिया AJL का अधिग्रहण कर रही है ? AJL के पास कुल कितनी सम्पत्ति देश भर में थी ? और AJL की सभी सम्पत्ति का क्या उपयोग किया जाता था ?

सोनिया की हेल्थ को लेकर भी इंतजाम किए गए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ED अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत का भी खयाल रखा। उनके लिए एक मेडिकल ऑफिसर को दूसरे कमरे में बैठाया गया था। वहां प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सोनिया के वकीलों को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

पटना में कारगिल चौक से निकला मार्च

वहीं विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पटना में प्रदर्शन किया गया। कारगिल चौक से विरोध मार्च शुरू हुआ जो ED ऑफिस तक पहुंचा। इसके बाद पटना के ED ऑफिस के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि हम किसी हालत में अपनी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोनिया गांधी, कांग्रेस की मां है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट