Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुनिया में ईको सिस्टम को संरक्षित करने के लिए आज ‘वर्ल्ड वेटलेंड डे’ मनाया गया

भोपाल। पूरी दुनिया में ईको सिस्टम को संरक्षित करने के लिए आज विश्व नम भूमि दिवस वर्ल्ड वेटलेंड डे मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय विभाग एफ्को ने प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में विश्व वेटलैंड दिवस मनाया।

पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह सिंह डंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता को बचाने के लिये पर्यावरण बचाने की आज बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि इंदौर के दो और शिवपुरी के एक तालाबो को केन्द्र सरकार को वेटलेंड मे शामिल करने लिये प्रस्ताव भेजा गया है।

पर्यावरण को बचाने के लिये हर दिन 2 घंटे काम करने की अपील करते हुए मंत्री डंग ने कहा कि तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण  रोकने के लिए पहल शुरू कर रहे हैं। बता दें कि पहली बार 2 फरवरी 1971 में ईरान शहर के रामसर में हुए कन्वेंशन में वर्ल्ड वेटलेंड डे मनाया गया था। जिसमे विश्व की लगभग 2062 नम भूमियों को चिन्हित किया गया था। इस संधि पर 163 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। मप्र में इकलौती रामसर साइट भोज ताल को अगस्त 2002 में इस सूची में शामिल किया गया था। विश्व नमभूमि दिवस पर पूरी दुनिया में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाते है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट