Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यूट्यूबर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ को धारावी पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप

नई दिल्ली। यूट्यूबर और सेलिब्रेटी  हिंदुस्तानी भाऊ की मुश्किल बढ़ गई है. उन पर छात्रों का भड़काने का आरोप है जिसके बाद धारावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तार किया है. दरअसल हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने छात्रों को उकसाया था जिसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में प्रदर्शन किया था. इन छात्रों की मांग थी कि कोराना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होनी चाहिए.

पुलिस को यह बात पता चली है कि ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धारावी इलाके में जमा होने की अपील की थी. पुलिस ने कहा कि इस यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस बात के प्रथमदृष्टया सबूत हैं कि उसी ने धारावी में अशोक मिल नाका के पास इकट्ठा होने की छात्रों से अपील की थी. एक प्रश्न के उत्तर में जोन-5 के पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा था, ‘विद्यार्थियों को उकसाने के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई


विकास पाठक पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। वह मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में बच्चों की परीक्षा रद्द करने और स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना नियमों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर से वह मुसीबत में घिर गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट