Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर क्षेत्र की महिला रहवासियों ने मानव श्रंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

महाकाल मंदिर

उज्जैन. विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल मंदिर प्रांगण के बाहर 70 फीट विकास को लेकर विरोध के सुर उठाने लगे हैं। मंदिर के सामने रहने वाले करीब 500 परिवार प्रवाहित हो रहे हैं। विकास कार्य के कारण क्षेत्र के परिवारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिससे उनकी रोजी-रोटी भी खत्म हो जाएगी इसी के विरोध स्वरूप महाकाल मंदिर के बाहर महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

उज्जैन के विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल क्षेत्र का विस्तारीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत अवैध कालोनियों और 70 मीटर की जहद में आने वाले मकानों, दुकानों और होटलों को तोड़ा जाना  है। क्षेत्र में करीब 500 परिवार व्यापार, व्यवसाय और निवास करते हैं।

जिसका विरोध क्षेत्रवासी चरणबध्द तरीके से कर रहे हैं। विरोध स्वरूप परिवार की महिलाएं भी सड़कों पर उतर गई है। महाकाल मंदिर के बाहर महिलाएं एकजुट होकर  मानव श्रंखला बनाती हुई दिखाई दी। वही हाथों में तख्तियां लेकर विकास का विरोध किया। क्षेत्र की महिला प्राची प्रशांत शिंदे ने बताया कि मैं यहां की बहू हूं और मेरे ससुर की कई पीडिया इस क्षेत्र में रहते हैं। हम लोगों ने पूरे जीवन की कमाई क्षेत्र में रहने के लिए मकानों और दुकानों में लगा दी है अब इसे तोड़ा जा रहा है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट