Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चेन स्नेचरों को इस तरह पकड़ा इंदौर पुलिस ने

चेन स्नेचर्स

इंदौर. पलासिया थाना पुलिस और क्राईम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुनसान क्षेत्र देखकर महिलाओं की चेन मंगलसूत्र छीनने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने 2 सोने की चेन और 3 दोपहिया चोरी के वाहन जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस दो शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। दरसल पलासिया थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और वारदात वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए।

फुटेज में आरोपी और बाईक का नंबर दिखा नंबर के आधार और हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी मोहसिन ओर शकील को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले बाइक चुराते थे फिर चोरी की बाईक से सुनसान जगहों पर घूम रही महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और चेन व मंगलसूत्र लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूटी हुई 2 सोने की चेन और 3 चोरी किए दोपहिया वाहन बरामद किए है।  

इंदौर से मृदुभाषी के लिए यशवंत पवार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट