Mradhubhashi
Search
Close this search box.

72 घंटे के भीतर लूट के आरोपियों को दबोचा, पुलिस ने आम जनता से भी की सतर्क रहने की अपील

इंदौर। इंदौर में महज 72 घंटे के भीतर ही हथियारों के दम पर चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले से जुड़ी एक घटना से फरियादी रिटायर्ड जज की पत्नि थी। आरोपियों ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था।

शनिवार को इंदौर की भंवरकुंआ पुलिस ने पालदा क्षेत्र से वाहन पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को संदिग्ध हालातो में घूमते पकड़ा था। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने जब थाने ले जाकर बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 चेन बरामद की वही उनके पास रखी पिस्टल और चाकू भी जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 4 स्थानों पर चेन लूट की वारदात को अंजाम देने कबूल कर लिया है।

वही रिटायर्ड जज लक्ष्मीकांत भार्गव ने पुलिस द्वारा निभाई गई ड्यूटी पर खुशी जताते हुए कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत करना चाहिए और जिस तरह से पुलिस ने उनके केस में कार्रवाई की है वो तारीफ ले योग्य है। फिलहाल तीनों बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कई खुलासे अभी होना बाकी है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट