Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नहीं आएगी तीसरी लहर? 24 घंटे में कोरोना के मिले सिर्फ 13 हजार केस

Coronavirus: देश के तमाम हिस्सों से कोरोना को प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है। कोरोना की तेजी से विदाई होते देख अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अब तीसरी लहर की संभावना करीब-करीब खत्म हो गई है, लेकिन इसके बावजूद विशेषज्ञ ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

24 घंटों में 19,470 लोगों ने कोरोना को दी मात

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 3,058 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना का यह आंकड़ा पिछले 231 दिनों में सबसे कम है। कोरोना मामलों में कमी के साथ पिछले 24 घंटों में 19,470 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इस तरह सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,83,118 के स्तर पर आ गया है, जो पिछले 227 दिनों में सबसे कम है।

सितंबर या अक्टूबर में थी तीसरी लहर की संभावना

इससे पहले विशेषज्ञों नें सितंबर या अक्टूबर के दौरान तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई थीं, लेकिन कोरोना के काबू में हालत को देखकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अब तीसरी लहर आने की संभावना खत्म हो गई है। कोरोना के मामले नीचे आ रहे हैं और वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है यानी देश कोरोना पर विजय प्राप्त करने की और अग्रसर हो रहा है. अब तक देश में 98.67 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। और इस सप्ताह के अंत तक यह आंकड़ा 1 अरब के पार पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट