Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Share Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार में छाई बहार, सेंसेक्स हुआ 62 हजार के पार

Share Market: पिछले कुछ समय से बढ़त के साथ खुल रहे शेयर बाजार ने मंगलवार 19 अक्टूबर को एक नया रिकॉर्ड बना दिया। BSE सेंसेक्स बढ़त के साथ 62 हजार के स्तर को पार कर गया।

सेंसेक्स में 390.89 अंकों की उछाल

शेयर बाजार में आज इतिहास रचा गया और BSE सेंसेक्स 390.89 अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 80.55 अंकों की बढ़त के साथ 18,557.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों की बढ़त के साथ 62,054.76 के स्तर पर था, जो बाद में 62,156.48 पर पहुंच गया।

एलएंडटी, विप्रो के शेयरों में उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नई ऊंचाईयों को छू रहा है। निफ्टी ने मंगलवार को कारोबार की शुरूआत अच्छी की और वह 18,602.35 पर खुला। इस दौरान IRCTC के शेयरों में बढ़त का सिलसिला आज भी जारी रहा। पिछले 5 सेशंस में यह करीब 30 फीसदी बढ़त के साथ 6284 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर आज 6140.30 रुपये पर खुला और साढ़े नौ बजे तक 6334 के स्तर को छू लिया। निफ्टी में एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों ने बढ़त हासिल की।

ITC के शेयरों में गिरावट

वहीं ITC, एस्कार्ट्स मोटर्स, अल्ट्राटेक, आईओसी और टाइट के शेयरों में गिरावट देखी गई। शेयर बाजार में बढ़त की वजह से सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट