Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में उठाएंगे कदमः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में उठाएंगे कदमः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। देश में वेब सीरीज में कही जाने वाली अभद्र भाषा और वल्गर कंटेंट को लेकर हाल ही में सलमान खान का बयान सामने आया था जिसमे उन्होंने कहा था की वेब सीरीज का स्तर बहोत ही गिरता जा रहा है। जो वेब सीरीज बना रहे है क्या वो अपने बच्चो के साथ इन वेब सीरीज को देख सकते है।

ऐसी क्रम में अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराज देवकीनंदन ठाकुर (Maharaj Devkinandan Thakur) के मंच से आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध (Ban on objectionable web-series) की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात शनिवार शाम को भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम कही। उन्होंने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूँ।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वीडी शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुँच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने मुख्यमंत्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट