Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM House में क्यों गूंजे आशा कार्यकर्ताओं के विरोधी नारे ?

आशा कार्यकर्ता

भोपाल. मध्य प्रदेश के आष्टा में आशा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है, लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई। जिसके बाद अब आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए भोपाल की और रुख किया है।

आशा कार्यकर्ता का कहना है की उनकी तनख्वाह मात्र 2 हज़ार रुपये है, जिसके कारण उन्हें अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आशा कार्यकर्ता पिछले 23 दिनों से धरने पर बैठी है, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन अपनी मांग पूरी न होती देख आशा कार्यकर्ता ने भोपाल की और रुख कर सीएम हॉउस के सामने जमकर नारेबाजी की। अब देखना यह है की इस मामले में आशा कार्यकर्ताओं की मांग पूरी की जाती है या नहीं।

मृदुभाषी के लिए शेख आरिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट