Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कनाडा के बंद स्कूल में मिली 751 से अधिक लोगों की कब्र, पीएम ने जताया दुख

स्कूल में मिले कब्र

कनाडा. कनाडा के एक स्कूल में 751 से अधिक कब्रों के मिलने से सनसनी फैली हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों को मारकर स्कूल परिसर में दफनाया गया होगा। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इसमें कितनी बच्चों की कब्रें हैं और कितनी बुजुर्गों की।


जानकारी अनुसार जांचकर्ताओं को उनके समुदाय के बच्चों के लिए पूर्व में बने एक आवासीय स्कूल में 751 से अधिक कब्रें मिली हैं। इससे पहले पिछले महीने एक अन्य स्कूल से 215 शव मिलने की खबर आई थी। ये शव 1899 से 1997 तक चले मैरिएवल इंडियन रेजीडेंशियल स्कूल से मिले हैं। यह स्कूल सस्केचेवान की राजधानी रेजिना से 135 किलोमीटर दूर काउसेस फर्स्ट नेशन स्थित है।

जानकारी अनुसारल जमीन के अंदर की वस्तुओं का पता लगाने वाले रडार से मालूम चला है कि इलाके में कम से कम 751 शव दफन किए गए। रडार के संचालकों ने बताया कि इसके नतीजों में 10 प्रतिशत का अंतर हो सकता है। अभी तलाश चल रही है और आने वाले हफ्तों में संख्याओं की पुष्टि की जाएगी।

पीएम जस्टिन ट्रुडो ने जताया दुख

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने टि्वटर पर कहा कि वह इस ताजा जानकारी से बहुत ज्यादा दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मैरिएवल रेजीडेंशियल स्कूल में मूल निवासी समुदाय के बच्चों को दफन करने का पता चलने के बाद काउसेस फर्स्ट नेशन के लिए मेरा दिल बहुत दुखी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट