Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर चीते ओबान को क्यों करना पड़ा कैद? : घुमक्कड़ी का आलम ऐसा रहा कि यूपी की सीमा तक भाग गया

नर चीते ओबान को क्यों करना पड़ा कैद घुमक्कड़ी का आलम ऐसा रहा कि यूपी की सीमा तक भाग गया (1)

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नर चीते ओबान की हरकतों से वन विभाग के अधिकारी परेशान हो गए हैं। कूनो नेशनल पार्क से बार-बार ओबान के भागने और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे बार-बार वापस कूनो पार्क में लाना परेशानी का कारण बन गया है। लेकिन अब वन अधिकारियों ने कड़ा फैसला लिया है और चीते ओबान को बड़े बाड़े में कैद कर दिया है।

दरअसल ओबान के पार्क से भागने की आदत इतनी ज्यादा हो गई थी कि हाल ही में वह यूपी की सीमा तक पहुंच गया था। किसी तरह उसे पकड़कर कूनो नेशनल पार्क लाया गया है और अब बड़े बाड़े में कैद कर दिया गया है। ओबान उन्हीं चीतों में से एक है जिन्हें गत वर्ष नामीबिया से पिछले साल 17 सितंबर को कूनो लाया गया था। उसे 11 मार्च को खुले जंगल में छोड़ा गया था, लेकिन वह लगातार पार्क की सीमा से दूर भागता रहा। वह आस-पास के गांवों और खेतों में चला जाता था। इससे ग्रामीण दहशत में थे।

अब खुले जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा:
चीते ओबान को जिस बड़े बाड़े में कैद किया गया है, वहां उसके साथ दो मादा चीतों को भी रखा गया है। वन अधिकारी उसकी हरकतों से इतने परेशान हो गए कि उन्हें कहना पड़ा कि अब ओबान को खुले जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा। ओबान को कैद करने के बाद अब खुले जंगल में केवल तीन ही चीते हैं। इनमें एक मादा शामिल है।

कार्डियक अरेस्ट से हुई उदय की मौत:
कूनो नेशनल पार्क में हाल ही में एक अन्य नर चीते उदय की मौत हो चुकी है। उसकी पोस्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें उसके मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। इससे पहले पार्क में एक मादा चीते की भी मौत हो चुकी है। उसकी मौत किडनी में इन्फेक्शन की वजह से हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट