Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला पहलवानों का यौन शोषण गंभीर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Sexual harassment of women wrestlers a serious matter: Supreme Court seeks response from Delhi Police

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद बिना विलंब मंगलवार को इस केस में सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हन की बैंच ने केस को सुना। बैंच ने इसे काफी गंभीर मामला करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। अब इस मामले में सुनवाई दो दिन बाद 28 अप्रैल को होगी।
उधर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के नामी पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है।

संघ के चुनाव पर लग गई है रोक
जनवरी के बाद इस रविवार को पहलवानों के फिर से धरने पर बैठने के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने तुरंत भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव टालने का फैसला ले लिया है। खेल मंत्रालय के मुताबिक आईओए यानी भारतीय ओलंपिक संघ एक अस्थायी समिति बनाएगी और यही समिति 45 में कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट