Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Updates: उत्तर भारत में तेज हो सकती है शीतलहर, जानिए अपने प्रदेश के हाल

Weather Updates: दिल्ली और इसके आसपास के इलाके एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत में तेज होगी शीतलहर

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाको में और उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में कुछ स्थानों पर आगामी 3 दिनों तक तेज शीतलहर चलने की संभावना है। दिल्ली में बादल छंटने के साथ ठंड का असर ज्यादा हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी रुक गई है, लेकिन कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में घना कोहरा भी हो सकता है।

दक्षिण भारत में हो सकती है तेज बारिश

वहीं दक्षिण भारत में कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी वर्षा होने की संभावना है। चक्रवात की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में आगामी 2-3 दिन वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट