Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: 7 शहरों के लिये रेड अलर्ट, प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Update: बारिश को तरस रहे मध्य प्रदेश के सूखे हिस्सों के लिए सितंबर महिना अच्छा रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार प्रदेश में रुक -रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 34 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यशवंत सागर खोला एक गेट

प्रदेश के 50 जिलों में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 शहरों के लिये रेड अलर्ड जारी किया है और 34 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हरदा में रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही सिवनी और होशंगाबाद में भी 3-3 इंच बारिश हुई। उज्जैन और आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात बारिश हुई से यशवंत सागर में काफी पानी आया। इसके बाद यशवंत सागर डेम का एक गेट खोल दिया गया है। यह पानी उज्जैन के गंभीर डेम में आएगा, जिसके आने में छह घंटे का समय लगेगा।

10 संभागों में तेज बारिश होने की संभावना

गंभीर डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश की कमी की वजह से अभी तक सिर्फ 426 एमसीएफटी पानी ही आया था। अब गंभीर बांध में पर्याप्त पानी आने की उम्मीद है। इस बीच अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 10 संभागों में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल- इंदौर में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने छतरपुर, भिंड, दतिया, सतना, रीवा, नरसिंहपुर और सागर में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है. यहां रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट