Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नौकरीपेशा के लिए खुशखबरी, 4 दिन की होगी नौकरी और 3 दिन मिलेगी छुट्टी

नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों को अक्टोबर महीने की पहली तारीख को एक खास खबर मिलने वाली है। अब नौकरीपेशा लोगों को हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी मिल सकती है और 4 दिन काम के रहेंगे, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा।

काम के घंटे बढ़ सकते हैं

मोदी सरकार 1 अक्टूबर से लेबर कोड के नियमों को लागू कर सकती है। इन नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को सप्ताह में 3 दिन छुट्टी का विकल्प मिल सकता है। इसके तहत सप्ताह में 4 दिन नौकरी करो और 3 दिन छुट्टी का मजा लो, लेकिन इसके साथ काम करने के समय में इजाफा हो सकता है। काम के घंटे 9 से बढ़कर 12 हो सकते हैं।

ओवरटाइम में संशोधन

नए नियमों के मुताबिक कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। इस संशोधन में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा नियमों के तहत 30 मिनट से कम समय के काम को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है। नए नियमों में कर्मचारी को हर पांच घंटे के बाद आधा घंटे का रेस्ट देना अनिवार्य होगा। कामकाज के घंटे एक सप्ताह में 48 घंटे रखे गए हैं।

लंबे समय से चल रही तैयारी

सरकार नए नियमों को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहती थी लेकिन राज्यों की तैयारी न होने और कंपनियों को एचआर पॉलिसी बदलने में लंबा समय लेने की वजह से इसको टाल दिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट