Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक अनुमान से एक फीसदी कम हुई बारिश

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मॉनसून का कहर जारी है तो कुछ इलाके अच्छी बारिश को तरस रहे हैं। वहीं इस मामले में मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के शुरुआती दो महीने के दौरान कुल मिलाकर एक फीसदी कम बारिश हुई है।

अनुमान के मुताबिक हुई बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अनुमान 452.2 मिमी का था, लेकिन बारिश 449 मिमी हुई है। अनुमान से पांच फीसद ज्यादा या कम बारिश को सामान्य बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। मानसून के 4 महीने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर होते हैं, जिसमें से अब अगस्त और सितंबर की बारिश का इंतजार है। राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो 18 राज्यों में सामान्य, 13 में कम और 6 में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है।

कहीं भारी तो कहीं कम बारिश

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर बारिश का दौर असामान्य रहा है। मालवा अंचल में बारिश सामान्य से कुछ कम है। बारिश की दस्तक के बाद लंबे समय़ तक बारिश का इंतजार करना पड़ा। देश के कई इलाकों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की मेहरबानी कुछ ज्यादा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट